वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर रिटर्न की आखिरी तारीख 15 सितंबर है और पोर्टल ठप होने से करदाता परेशान हैं। शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश से दो दिनों में चालान भी नहीं जमा हुए। ऐसे में आखिरी तारीख को पोर्टल पर लोड भी ज्यादा रहेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के रिटर्न (व्यक्तिगत) के साथ ही एडवांस टैक्स जमा करने का भी अंतिम दिन सोमवार है। यदि सरकार ने तारीख नहीं बढ़ाई तो करदाताओं को पांच हजार रुपये विलंब शुल्क और ब्याज भरना पड़ेगा। आयकर विभाग के पोर्टल पर 26 एएस अपलोड नहीं हो रहा है। ऐसे में करदाताओं को नोटिसें भी झेलना पड़ेगा जबकि यह समस्या विभाग के कारण हो रही है। इस कारण वेतनभोगी, प्रोफेशनल समेत अन्य वर्ग परेशान हैं। ऑल इंडिया टैक्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष ओपी शुक्ला ने कहा कि सरकार को रिटर्न की तारीख बढ़ाने की घोषणा ...