बागपत, सितम्बर 16 -- गैर ऑडिट श्रेणी के व्यक्तिगत आयकर दाताओं के लिए रिटर्न भरने की सोमवार को आखिरी तारीख थी। जो चूक गए हैं, उन्हें अब भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा। यही कारण है आयकरदाताओं की रिटर्न दाखिल करने में अंतिम दिन सीए के पसीने छूट गए। दरअसल, सीए एवं कर अधिवक्ताओं की मानें तो अभी भी काफी बड़ी संख्या में करदाता विभिन्न कारणों से अपने रिटर्न जमा नहीं कर पाए हैं। मोटे आकलन के अनुसार जिले में अभी तक 3 लाख से कुछ ज्यादा ही रिटर्न ही दाखिल हो सके हैं। टैक्स अधिवक्ता सौरभ जैन कहते हैं, इस बार रिटर्न दाखिल करने में काफी दिक्कत रही। पोर्टल ने कई दिन तक परेशान किया। अभी भी 26 एएस, एआईएस आदि की सूचनाओं को लेने में दिक्कत आ रही थी। सोमवार को हालात ऐसे रहे कि सुबह से शाम तक बहुत आयकर दाताओं की काफी भीड़ रिटर्न जमा कराने को लगी रही। ज्यादातर प...