प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज व्यापार मंडल और राष्ट्रीय उद्योग व्यापार महासम्मेलन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ईमेल भेजकर आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। कहा गया है कि अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 की जाए। व्यापार मंडल ने तर्क दिया कि देश के कई हिस्सों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं और विपरीत परिस्थितियों के कारण करोड़ों व्यापारी व अकाउंटेंट प्रभावित हुए हैं। उनका काम लंबे समय तक ठप रहा है और अब भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने कहा कि तारीख बढ़ाने से लाखों करदाताओं को राहत मिलेगी और वे व्यवस्थित ढंग से अपना काम पूरा कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...