बरेली, जून 9 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय श्रम संगठनों, स्वतन्त्र फैडरेशनों (बैंक, बीमा, केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों), खेत मजदूर यूनियनों ने नौ जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मेहता, उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शान्त, सीटू के मो. शाहिद, निसार खान ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि चार श्रम संहिताओं को रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित कर न्यूनतम वेतन देने, मनरेगा में दो लाख करोड़ बजट घोषित कर दो सौ दिन काम व छः सौ रुपये मजदूरी देने, शहरी मजदूरों के लिए मनरेगा की भांति योजना लागू करने, साठ वर्ष आयु होने पर सभी नागरिकों को पांच हजार मासिक पेंशन देने, निजीकरण पर रोक लगाने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने आदि मांगों को लेकर आ...