रांची, जनवरी 19 -- रांची, संवाददाता। झारखंड रोइंग एसोसिएशन की आम सभा रविवार को रांची के एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य के 15 जिलों के प्रतिनिधि व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सचिव प्रीति रानी सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज्य में रोइंग खेल को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई। पतरातु और धुर्वा डैम में रोइंग के लिए आधारभूत संरचना विकसित कराने हेतु राज्य के खेल मंत्री एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...