लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- रमियाबेहड, संवाददाता। फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की आम निकाय बैठक का आयोजन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सरयू प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम परौरी में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में कृषि वैज्ञानिक संजय सोनी ने किसानों को जहर मुक्त खेती, कम लागत में अधिक उत्पादन और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने और उत्पादन बढ़ाने के बारे में बताया। बैठक में गोविंद शुगर मिल के उप गन्ना प्रबंधक एजीएम केन ने किसानों को गन्ना बोने की नई विधियों, उन्नत बीज प्रजातियों व बेहतर उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं के सही उपयोग के बारे में किसानों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि विधायक विनो...