गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर। चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट की कार्यकारिणी और आम सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक चित्रगुप्त मंदिर, ददरी घाट में हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव ने किया। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि होली पर्व के पश्चात आने वाले शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया। बैठक में समाज के गौरव नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। बैठक में नीरज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर सिन्हा, विभोर टिल्लू, प्रमोद सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, रवि श्रीवास्तव लोग उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दु...