गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने गिरिडीह प्रखंड के सेनादोनी पंचायत क्षेत्र में सीएनटी के दायरे में आनेवाली कोल्ह, आदिवासियों की रैयती जमीन सहित स्थानीय लोगों के आम रास्ते की अवैध घेराबंदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। शुक्रवार को इसे लेकर बुढ़ियाटांड़ (सेनादोनी) एक बैठक हुई। जिसकी अगुवाई करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि कई गरीब कोल आदिवासी परिवार जो यहां के रैयत हैं, उनकी खतियानी जमीन कुछ दबंग लोगों के द्वारा जबरन घेर ली जा रही है। यही नहीं, इसी क्रम में बुढ़ियाटांड़ गांव के लोगों के लिए खेत-बहियार, तालाब, छठ घाट आदि जाने का पूर्वजों से चला आ रहा आम रास्ता व मवेशियों की अड़वार, खेल मैदान आदि भी घेरी जा रही है। इसका विरोध करन...