पलामू, जून 12 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी गांव में आम तोड़ने को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। आम के लिए हुई मारपीट में सास, दामाद और बेटी घायल हो गये हैं। घायल 50 वर्षीया मदहजीन बीवी, 30 वर्षीया उनकी बेटी अमना खातून और 35 वर्षीया दामाद बदरुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में भर्ती किया गया है। बदरुद्दीन की हालत गंभीर है। पंडवा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। इलाज के लिए घायलों को मेदिनीनगर भेजा गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कार्रवाई की जायेगी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह आम तोड़ने को लेकर मदहजीन बीवी और उसके परिवार वालों का उसके देवर से विवाद हो गया। इसके बाद इदरीश क...