तेहरान, जून 16 -- ईरान ने दावा किया है कि इजरायल के हमलों ने उसके यहां बड़ी तबाही मचाई है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इन हमलों में उसके यहां तीन दिन में 224 लोग मारे गए। वहीं, 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता, हुसैन ने एक्स पर लिखा है कि इजरायली हमलों में 1277 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि 224 महिलाओं, पुरुष और बच्चों को शहादत मिली है। उन्होंने आगे कहाकि इजरायली हमलों में जो लोग भी मारे गए हैं, उनमें 90 फीसदी आम नागरिक हैं। हुसैन ने लिखा है कि इजरायल का यह कहना है कि उसका निशाना केवल सेना है और ईरानी लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है, पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने कहाकि बतौर एक डॉक्टर मैं दुनिया के तमाम लोगों से अपील करता हूं कि इस नरसंहार को रोका जाए। हुसैन ने लिखा है कि मैं देश क...