बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। थाना कोतवाली शहर अंतर्गत ग्राम निजामपुरा गंज में आम के पांच पेड़ काट दिए गए। एक व्यक्ति ने वन विभाग के रेंजर को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका पुश्तैनी बाग है। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने वन विभाग की बिना परमीशन के पांच पेड़ कटवा दिए और कुछ शाखाएं भी कटवा डाली। उसने कार्रवाई की मांग की है। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि पेड़ काटने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। बिना परमीशन के पेड़ काटे गए तो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...