चतरा, जून 18 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । प्रखंड के मदगड़ा पंचायत अंतर्गत लेदो बांध निवासी अभिराम उरांव आम के पेड़ से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया है। घटना मंगलवार शाम की है। प्राप्त सूचना के अनुसार युवक आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था और आम तोड़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया। जिससे वह करीब 25 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा। उसकी कमर व पैर की हड्डी टूट गई है। 108 एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिये आरोग्यं में भर्ती करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...