बांका, मई 28 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेला गांव में मंगलवार देापहर बाद आम के पेड़ से गिरकर किराना दुकानदार की मौत हो गई। दुकानदार मनोज भगत(48) की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज भगत का नया घर और किराना दुकान बेलहर बाजार अस्पताल रोड में है। जबकि उसका पुराना घर बेला गांव में है। मंगलवार को मनोज अपने गांव बेला गया था। जहां वह आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने लगा। इसी दौरान वह आम के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन द्वारा इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मनोज भगत को बांका रेफर कर दिया गया। लेकिन बांका जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की मामले की जांच की जा रही...