बांका, जून 12 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी शिक्षक मोहम्मद अब्दुल गनी के पुत्र मोहम्मद रेहान(26) की आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई गई है। घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन- फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रेहान प्लस टू आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के समीप अपने बगीचे में आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मोहम्मद रेहान सुपौल जिले में बीपीएससी टीचर क...