झांसी, दिसम्बर 27 -- अभी सिंचाई सर्दीली हवा का रखना होगा किसानों को ख्याल सही छटाई कार्य से किसानों को मिलेगा अधिक उत्पादन फोटो नंबर आम के पौधे की फाइल फोटो। झांसी,संवाददाता आम उत्पादक किसानों के लिए जनवरी माह बेहद खास माना जाता है। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने कुछ खास टिप्स जारी किए है। इसमें कहा कि पौधे यदि लगाए है तो सिंचाई पुआल से रखरखाव और अन्य बिन्दुओं का खास ध्यान देना होगा। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के फल वैज्ञानिक डॉ. रंजीत पाल ने आम बागानों के लिए किसानों को बताया कि सिंचाई प्रबंधन जो फलदार पौधे है उन पेड़ों के लिए आगामी पुष्पन से लगभग दो माह पूर्व बार-बार की जाने वाली सिंचाई पूर्णत: बंद कर दें। यह अस्थायी शुष्क अवस्था पेड़ों में अनावश्यक शाकीय वृद्धि को रोककर पुष्प कलियों के विकास को प्रोत्साहित करती ह...