देवघर, जून 19 -- सोनारायठाढ़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बाग़वानी मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मेला का शुभारंम किया। मेला में आम प्रदर्शनी लगाया गया। कई गांवों से किसान आम लेकर मेला में लगाए गए प्रदर्शनी का हिस्सा बने। बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि पिछले कई सालों से किसानों के बीच आम बाग़वानी के तहत पौधरोपण कराए गए हैं। आम बगवानी लगाने का सारा खर्च सरकारी राशि से हो रहा है। किसानों ने काफ़ी बढ़चढ़ कर आम का पौधा लगाने का काम किया है। इस अवसर पर मनरेगा बीपीओ अमित कुमार भगत समेत काफ़ी संख्या में किसान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...