हापुड़, जून 9 -- आम आदमी पार्टी के राधापुरी स्थित जिला कार्यालय सोमवार को जिला संगठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा जनपद में जिलाध्यक्ष की कमान बक्सर निवासी अनवार मलिक को सौंपने की प्रंशसा की। जिला प्रभारी डा.नरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि पिछले दो महीनों से जिलाध्यक्ष का पद खाली था, जिसकी जिम्मेदारी कार्यवाहक रूप से जोगेंद्रदास निभा रहे थे। अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने हापुड़ का नया जिलाध्यक्ष बक्सर निवासी अनवार मलिक को बनाया है। आप के प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान व मुस्लिम कुरैशी ने अपने विचार साझा करते हुए नए जिलाध्यक्ष को बधाई दी। वहीं विरेंद्र पाल सिंह को जिला महासचिव, अरुण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष और आदिल अफरीदी को मुस्लिम प्रकोष्ठ का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष...