गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 1 में रविवार को आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक बैठक हुई। प्रदेश प्रवक्ता एवं साहिबाबाद विधानसभा संगठन प्रभारी तरुणिमा श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और जनता तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने की बात कही। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए हर घर संपर्क कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर पार्टी के काम को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं से रोज दो घंटे पार्टी के लिए देने को कहा। गुलशन भाटिया, पंकज मदान, पुष्प लता, पुष्पा सिंह, रवि त्रिपाठी, संजय सिंह, राकेश यादव, नरेंद्र सिंगल, सरस्वती मोहन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...