मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी। आम आदमी सहित किसानों की समस्या को ले शनिवार को कचहरी चौक पर आम आदमी पार्टी ने धरना दिया। अध्यक्षता पार्टी नेता उमेश सिंह कुशवाहा ने की। इस अवसर पर आम आदमी, किसान मजदूर व बेरोजगारों और महिलाओं, विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करने, बेकार पड़े जमीनों पर मुर्गा पालन का फार्म लगाने व उस जमीन पर उद्योग लगाने की मांग की गई। साथ ही महिलाओं व वृद्ध जनों को 3000 रुपया पेशन देने की मांग की गई। साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को 10 लाख रुपए व्यवसाय के लिए ब्याज रहित देने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...