नई दिल्ली, जून 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मई 2025 में कुल 1,80,077 यूनिट की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी डीलरशिप को 1,38,690 व्हीकल भेजे, जिसमें हल्के कमर्शियल व्हीकल भी शामिल हैं। इनमें से 1,35,962 यूनिट अकेले पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी की थीं। ईको ने टैली में 12,327 यूनिट जोड़ीं, जबकि सुपर कैरी कमर्शियल वैन ने 2,728 यूनिट दर्ज कीं। मिनी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट ने कुल मिलाकर 68,278 यूनिट बेचीं। उनमें से ऑल्टो और एस-प्रेसो ने 6,776 यूनिट का योगदान दिया। जबकि बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, सेलेरियो, वैगनआर और इग्निस की 61,502 यूनिट शामिल रहीं। पिछले साल इसी महीने में मिनी और कॉम्पैक्ट कारों का संयुक्त आंकड़ा 78,108 था। मिडसाइज कैटेगरी की बात करें तो सियाज सेडान ने 458 यूनिट बेचीं, जिससे कुल यात्री कार की बिक्री 68,7...