अमरोहा, अक्टूबर 9 -- भारतीय जनता पार्टी के संयोजन में घटी जीएसटी को लेकर पार्टी जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो रहे। उन्होंने जीएसटी में कमी से आम आदमी के जीवन में आए सार्थक बदलावों की जानकारी दी। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनमानस के हित में लगातार काम कर रही है। त्योहारी सीजन में छूट का आम लोगों के जीवन उल्लास पर सीधा असर पड़ेगा। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव दिया जा रहा है। आम लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी उन्होंने की। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, जिला कार्यक्रम आयोजक प्रवीण अग्रवाल, जिला महामंत्री चंद्रभान भाटी, पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मा समेत भाजपा पदाधिकार...