चतरा, सितम्बर 1 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। टंडवा प्रखंड में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में विस्थापित ट्रक वाहन मालिकों ने ट्रक परिचालन में हो रही समस्याओं से संबंधित बैठक किया। अध्यक्षता महेश वर्मा एवं संचालन अजय नारायण देव ने किया। बैठक में उपस्थित सभी ट्रक ऑनर ने बारी-बारी से अपना सुझाव और समस्या को रखा। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित चतरा सांसद काली चरण सिंह के द्वारा सीसीएल के प्रतिनिधि प्रेम विकास को बनाये जाने का सभी वाहन मालिकों ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत स्वागत किया। बैठक में प्रेम विकास ट्रक वाहन मालिकों के समस्याओं से रूबरू हुए और उन्होंने वाहन मालिकों से कहा कि वाहन मालिक एकजुट रहें लोकतांत्रिक तरीके से हक़ अधिकार की मांगों को उचित पटल पर रखा जाएगा। वहीं बैठक मैं सर्वसहमति से कई प्रस्ताव लिये गये। जिसमे जो भी विस्था...