चतरा, दिसम्बर 25 -- टंडवा, निज प्रतिनिधियों। आम्रपाली परियोजना के एक नंबर बैरियर के समीप गुरूवार को परियोजना से जुड़े हाईवा वाहन मालिको की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमराज साहु व संचालन विजय साहु ने किया। बैठक मे सैकड़ो वाहन मालिक शामिल हुए। जहां भाड़ा की बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दो टर विचार-विमर्श किया गया। जहां आम्रपाली परियोजना से एनटीपीसी प्लांट तक कोयले की ढुलाई का निविदा लेने वाली कम्पनी को तय भाड़ा दर मे दस-पंद्रह प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परियोजना मे रोड सेल के कोयले मे शत् प्रतिशत स्थानीय वाहनो को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही राजधर साईडिंग के कोयले की ढुलाई भी उन्ही वाहनो को करना होगा। वहीं केरेडारी के पांडू कोल माईंस मे चल रहे गुटबाजी के कारण आम्रपाली और टंडवा के वाहन मालिको को कम भाड़ा दर द...