चतरा, सितम्बर 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। खनन कंपनी अम्बे ज्वायंट वेंचर द्वारा नो वर्क नो पे की नोटिस निकलने के बाद आम्रपाली मे ठेका मजदूरों की एक बैठक मंगलवार को 6 नंङ्म डंप के समीप हुई। यह बैठक विस्थापित ग्रामीण मजदूर सह झारखण्ड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गुरुदयाल साहु एवं संचालन महामंत्री रमेश कुमार वर्मा ने द्वारा किया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 मीलियन टन का टेंडर लेने वाली बीएलए कम्पनी वर्तमान में काम से हटाये गये लगभग 650 मजदूरों को पहले समायोजित करें तभी कोल खनन आरंभ करे। ठेका मजदूरों ने आम्रपाली सीसीएल महाप्रबंधक से विस्थापित ग्रामीण कंपनी प्रबंधन और ठेका मजदूरों के बीच वार्ता कर सहमति बनाने की मांग की गयी। बैठक में मजदूरों ने कंपनी को चेत...