बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- खबर का असर आम्बेडकर चौक पर शुद्ध पेयजल की सुविधा हुई बहाल फोटो चेवाड़ा03 - चेवाड़ा आम्बेडकर चौक पर लगाये गये आरओ से शीतल जल लेते ग्रामीण । चेवाड‌़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है। इससे दुकानदारों के साथ ही राहगीरों को काफी राहत मिली है। बता दें कि इस चौक पर पेयजल की काफी समस्या थी। एक चापाकल के भरोसे हजारों लोगों को निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या के बारे में आपके अपने 'हिन्दुस्तान में कई बार प्रमुखता से खबर छापी गयी थीज। इसके बाद नगर पंचायत के अधिकारी हरकत में आये। दुकानदारों के कब्जे से चापाकल को मुक्त कराया गया और उसमें मोर्टर डालकर टंकी लगायी गयी। शुद्ध जल के लिए आरओ भी लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...