छपरा, दिसम्बर 24 -- प्रसाद, खिलौना व जेनरल स्टोर की दुकानें जलकर खाक हो गईं कूड़े की चिंगारी से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा सोनपुर तथा रेल चक्का प्लांट से दमकल की बड़ी गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा दिघवारा निज संवाददाता। प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर आमी के बाहरी परिसर में बुधवार की भोर पहर में लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक प्रसाद, खिलौना व जेनरल स्टोर की दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना सुबह तीन बजे के आसपास की बताई जाती है। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के सामान के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों तथा दमकल की कई गाड़ियों के सहयोग से लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने मंदिर के बाहरी परिसर में लगी दुकानों से आग की लम्बी-लम्...