नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट के जरिए 18 किलो वजन घटाया है। आमिर खान ने बताया कि यह बदलाव सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है, न कि उनकी किसी अपकमिंग फिल्म में उनके लुक के लिए। आमिर खान ने यह भी बताया कि वजन घटाने के साथ ही उन्होंने एक बड़ी कमाल की चीज नोटिस की है कि उनकी माइग्रेन की दिक्कत में भी काफी सुधार आ गया है। मालूम हो कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' में कैमियो रोल में नजर आएंगे।आमिर खान ने यूं घटाया है वजन आमिर खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, "अठारह किलो, असल में।" आमिर खान ने कहा, "यह अपने आप ही हो गया। स्वास्थ्य कारणों के चलते जो नई डाइट मैं फॉलो कर रहा हूं वो किसी करिश्मे की तरह काम कर रही है।" आमिर खान ने यह भी बताया कि वजन घटने के साथ ही ...