नई दिल्ली, जून 16 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान दो बार हिंदू धर्म की महिलाओं से शादी करके तलाक ले चुके हैं। तीसरी बार भी उन्हें गौरी नाम की हिंदू लड़की से प्यार हुआ। वह एक टॉक शो में पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया कि उनकी उनकी बीवियां हिंदू हैं फिर भी बच्चों के नाम मुस्लिम क्यों रखे हैं। इस सवाल का आमिर ने काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। बता दें कि आमिर के बच्चों के नाम आइरा (इरा), जुनैद और आजाद हैं।बच्चों के नाम क्यों हैं मुस्लिम आपकी अदालत में आमिर खान ने खुद पर लगे कई आरोपों का जवाब दिया। रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना है, दूसरी का किरण और होने वाली पत्नी का नाम गौरी है। ये तीनों देवियों के नाम हैं लेकिन बच्चों के नाम आइरा खान, जुनैद खान और आजाद खान क्यों हैं? इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'मेरे बच्चों के नाम जो रखे हैं, ये...