नई दिल्ली, जून 8 -- आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे ,इ एक्टर ने अपने घर पर एक शानदार शाम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास लोगों को ही बुलाया था। फिल्म की कास्ट के अलावा रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, शंकर महादेवन उनकी इस खूबसूरत शाम के मेहमान बने। सोशल मीडिया पर इस खास मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। ये एक म्यूजिकल शाम थी जहां सभी ने मस्ती की।कपिल शर्मा ने शेयर किया पोस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने म्यूजिशियन शंकर महादेवन के साथ मिलकर गाने से महफिल जमाई। आमिर खान भी इस म्यूजिकल जुगलबंदी में शामिल हुए। कपिल ने इस यादगार पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक खास शाम 'सितारे जमीन पर' के सितारों के साथ। फिल्म 20 को रिलीज हो रही है।" View t...