नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- फिल्ममेकर और आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उनकी एक अपेंडिक्स सर्जरी हुई है। जिसके बाद वो अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आईं हैं। किरण ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उनकी इस पोस्ट को देखकर किरण को पसंद करने वाले लोग अपेंडिक्स सर्जरी के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है अपेंडिक्स सर्जरी, क्या हैं इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय।किरण राव ने शेयर किया पोस्ट किरण राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 वीडियो और 3 तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी इस पोस्ट में किरण ने अपनी हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'मैं यहां 2026 में प...