नई दिल्ली, जून 8 -- आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के लिए खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म एक्टर के लिए बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म के अंत में आमिर के जीवन की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाएं नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में एक्टर की 90 साल की मां जीनत हुसैन स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं। ये एक्टर की मां की पहली फिल्म होगी। इसके अलावा बहन निखत खान भी फिल्म के किरदारों को सपोर्ट करते हुए दिखेंगी। निखत पहले भी फिल्मों में छोटे किरदार निभा चुकी हैं।जीवन की दो सबसे खास महिलाएं आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े शख्स ने एक मीडिया पोर्टल को ये कन्फर्म जानकारी दी है। ये फिल्म आमिर खान के लिए बेहद खास होने वाली हैं। उनकी मां उम्र के महत्वपूर्ण पढ़ाव पर हैं, ऐसे में एक्टर अपनी मां और परिवार के लिए ये फिल्म ले कर आ रहे हैं।सित...