नई दिल्ली, जनवरी 13 -- बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर आमिर खान की साल 2009 में आई फिल्म '3 Idiots' को बनाने में महज 55 करोड़ रुपये लागत आई थी, और बॉक्स ऑफिस पर इसने 460 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग्रो कर रही थी, लेकिन जब टीम रिसर्च करती थी तो पता चलता था कि इस फिल्म को लेकर कोई खास बज ही नहीं है। कोई इस फिल्म के बारे में ना तो इंटरनेट पर खास सर्च कर रहा है और ना ही लोग इसे देखने जा रहे हैं। उस दौरान आमिर खान ने फिल्म के टाइटल की इम्पॉर्टेंस समझी।आमिर खान को मिली यह जरूरी सीख आमिर खान ने कोमल न्हाटा के साथ एक इंटरव्यू में बताया, "लोग टाइटल को कम अहमियत देते हैं। टाइटल बहुत जरूरी चीज है। यह मैंने सीखा 3 इडियट्स के टाइम पर। रिसर्च के वक्त पर बार-बार आ रहा था कि 3 इडियट्स ट्रैक नहीं कर रही है। फिल्म...