गया, जनवरी 16 -- आमस के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में गठित विद्यालय शिक्षा समिति को शैक्षणिक बेहतरी की ट्रेनिंग दी जा रही है। सुग्गी हाई स्कूल में प्राइमरी स्कूल बभंडीह, बनकट टू, तिलैया, मिडिल स्कूल मुंगराइन, सुग्गी व मोरैनियां की शिक्षा समिति को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिर हेमंती कुमारी व अरूण कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के दूसरे दिन प्रधान शिक्षक, शिक्षा समिति अध्यक्ष व सदस्यों को उनके दायित्व, कर्तव्य व गठन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा बच्चों के नामांकन में सहयोग, क्षिजिज बच्चों को स्कूल से जोड़ने, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने अपनी राय देने आदि जानकारी भी दी गई। शनिवार को इनकी ट्रेनिंग खत्म होगी। इसी तरह अन्य सीआरसी स्तर पर अन्य सभी स्कूलों की समिति को ट्रेनिंग दी जा रही है। बीईओ व बीआरपी उमेश सिंह घुम...