गया, अगस्त 17 -- आमस थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ सांवकला निवासी सोमर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बाइक इसी वर्ष मार्च में चोरी हुई थी। शनिवार रात उपेंद्र इसी बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी दी, जिसमें कई स्थानीय लोगों के शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद रविवार को उपेंद्र को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...