औरंगाबाद, जुलाई 16 -- रफीगंज प्रखंड के खड़वां पैक्स गोदाम में आम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि बीसीओ अरुण कुमार भी उपस्थित रहे। आमसभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में पैक्स की वार्षिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा एक हजार एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण, दो सौ एमटी और सौ एमटी के गोदाम निर्माण, खाद लाइसेंस प्राप्त करने, धान अधिप्राप्ति, राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री कृषि हरित संयंत्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर खोलने और जन औषधि केंद्र के लिए लाइसेंस लेने जैसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम निर्माण के लिए सीओ ने 28 डिसमिल भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। इस प्रस्ताव को भी आमसभा ने...