गंगापार, जुलाई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की ओर से बिना सहमति प्राथमिक शिक्षक की जमीन में एक पेट्रोल पंप का जबरिया ट्रांसफॉर्मर लगाने और शिक्षक द्वारा विरोध किए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में मांडा रोड उपकेंद्र पर मंगलवार को समर्थकों धरना, प्रदर्शन के बाद अनशन पर बैठने वाले शिक्षक अधिशाषी अभियंता के आश्वासन पर अपने घर वापस लौटे। मांडा क्षेत्र के नहवाई गांव निवासी एक प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक विकास तिवारी का आरोप है कि प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित उनकी कीमती जमीन पर बिना उनकी सहमति स्थानीय विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक पेट्रोल पंप का ट्रांसफॉर्मर 23 जून को तब लगा दिया, जब शिक्षक सपरिवार घर से बाहर थे। लौटने पर शिक्षक ने विभिन्न अधिकारियों से लिखित शिकायत कर ट्रांसफॉर्मर हटवाने की मा...