प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। यूनियन से बिना बातचीत किए पूर्वी क्षेत्र पाइप लाइन यूनिट कार्यालय को बरौनी से पटना शिफ्ट कर दिए जाने के प्रबंध तंत्र के निर्णय के विरोध में सोमवार को इंडियन ऑयल कर्मचारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पाइप लाइन्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है पूर्वी क्षेत्र पाइप लाइन्स यूनिट को वेस्टर्न रीजन में स्थानांतरित करने से कर्मचारियों की सेवा शर्तें प्रभावित होंगी। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि बच्चों की स्कूल बस सुविधा बंद कर दी गई है, साथ ही क्रेडिट पर दवा लेने की सुविधा और अन्य कर्मचारी लाभ भी खत्म कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को कई वर्षों से मिल रही सुविधाओं को तुगलकी आदेश से बंद किया जा रहा है। यूनियन का कहना है क...