वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। लहरतारा में बुधवार देर रात दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। फुलवरिया निवासी 26 वर्षीय मुकेश कश्यप ऑटो से कैंट की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो पुल के पास पहुंचा, सामने से आ रहे दूसरे ऑटो से सामने से भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे और घायल मुकेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों ऑटो के चालकों को मामूली चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...