साहिबगंज, अगस्त 27 -- बरहेट । बरहेट - बोरियो मुख्य सड़क पर सिंगा मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गया । जानकारी के अनुसार फुलभंगा गांव के अत्ताउल्लाह अंसारी (52),सबीजन बीबी (45) व आतिफ अंसारी (6) बाइक से बरहेट से इलाज कराकर अपना घर फुलभंगा की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा में बाइक पंचकठिया बाजार से बरहेट की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिंगा मोड़ के पास आमने-सामने टक्कर हो गई ।इससे तीनों घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...