पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- बंगापानी। मवानी दवानी-आलम दारमा मोटर मार्ग में आवाजाही बंद होने से लोगों में खासा आक्रोश है। ग्राम प्रधान मदरमा भावना देवी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व बंगापानी से मवानी दवानी-आलम दारमा तक साढ़े सात किलोमीटर व दो वर्ष पूर्व मवानी से मदरमा तक तीन किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। साथ ही आलम दारमा व मदरमा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। लेकिन पुल के समीप बने गड्ढों के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण दर्जनों गांवों के बुजुर्ग मरीजों,गर्भवती महिलाओं को मुख्य मोटर मार्ग तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान मवानी दवानी अनिल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान उमेश धामी ने कहा कि अगर 10 सितंबर से आवाजाही सुचारु नही हुई तो स...