प्रयागराज, जनवरी 22 -- छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय जनेश्वर मिश्रा को 15वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने श्रद्धांजलि दी। सपा के जार्जटाउन स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जनेश्वर मिश्र के जीवन पर गोष्ठी हुई। अध्यक्षता कर रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि छोटे लोहिया आम जनता की आवाज बुलंद करने वाले निर्भीक नेता थे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छोटे लोहिया ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की मजबूती के लिए समर्पित कर दिया। संसद में सदैव जनता की आवाज बने रहे। उन्होंने सत्ता को समाज के कमजोर, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों के कल्याण का माध्यम माना। अंतिम सांस तक सरल जीवन जीने वाले छोटे लोहिया से आज के नेताओं को प्रेरणा लेनी च...