जौनपुर, जनवरी 24 -- जौनपुर, संवाददाता। सोने चांदी के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी का गहरा असर जिले के आभूषण बनाने वाले कारीगरों पर पड़ा है। अब उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा है गया है। कभी जिले में पांच हजार कारीगर गहना गढ़ने का काम करते थे जो घटकर 100-200 रह गे हैं। हुनरमंद हाथ आटोरिक्शा चलाने या अन्य काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करने में लग गे हैं। इसी के साथ कारीगरी का निखार भी खत्म होता जा रहा है। एक एक गहनों पर जितनी नक्काशियां टांकी जाती थीं, अब उनमें कमी देखी जा रही है। छोटे मोटे सादे गहने बनाए जा रहे हैं। एक समय था जब शहर में गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट मोहल्ले में गहना गढ़ने की खटर पटर हमेशा सुनाई देती थी। मोहल्ले की गली से गुजरने वालों के कानों में टांकियों की आवाज अवश्य आती थी। अब कुछ समय से ऐसा नहीं सुना जा रहा है। गहना बनवा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.