आरा, दिसम्बर 21 -- -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड दरियापुर की रात हुई घटना -प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस आरा फोटो 16 : आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड दरियापुर स्थित आभूषण दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली। घटना शनिवार की रात मूल से बक्सर जिले के बगेन गोला थाने के एकारसी गांव निवासी संतोष कुमार की दुकान में हुई है। इस मामले में दुकानदार संतोष कुमार के बयान पर उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि वे गोढ़ना रोड दरियापुर में किराये के एक मकान में आभूषण की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार की शाम छह बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे।‌ रविवार की सुबह दुकान पहुंचे, तो ताला टूटा था और सारा जेवर गायब था। दुकानदार के ...