प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- बेखौफ बदमाशों ने दुकान से घर लौट रहे आभूषण कारोबारी को गोली मारकर लाखों रुपये के चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली। वारदात करछना थानाक्षेत्र में घोड़ेडीह नहर पुलिया के पास हुई। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। वारदात की खबर पाकर डीसीपी यमुनानगर भी मौके पर पहुंचे। सरेराह हुई वारदात से लोगों में एक ओर जहां डर का माहौल है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठे हैं। करछना में मझुआ गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर भीरपुर में आभूषण की दुकान चलाते हैं। सोमवार शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। लगभग साढ़े सात बजे घोड़ेडीह नहर पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। एक गोली...