भदोही, अक्टूबर 30 -- भदोही, संवाददाता। सुरियावां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता बुधवार को लगी। महजूदा से चोरी हुए आभूषण अन्य सामानों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। थाने के एसआई हरिकेश सिंह ने बताया कि 19 अक्तूबर को छंटकी लाल कन्नौजिया महजूदा ने तहरीर दिया था। कहा था कि पांच अक्तूबर को वह अपने घर में ताला बन्द करके अपनी पत्नी सलावती देवी के साथ मुम्बई चले गये थे। ऐसे में घर पर कोई नहीं था। मौका पाकर चोरों ने 17 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे चोरी किया। जिसकी जानकारी मुंबई से वापस आने के बाद उन्हें हुई। चोरों ने दो कमरों के तालों को तोड़ा था। संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही थी। इस बीच, मुखबिर की सूचना पर कसियापुर, सदौवपुर मार्ग पुलिया से गोविन्दा कन्नौजिया निवासी महजूदा तथा विवेक पाठक निवासी खामाबीर जोरई, ज्ञानपुर को ह...