मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी,एक संवाददाता। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत मधुबनी जिले ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईएचआर (इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड) और आभा ऐप (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) के माध्यम से ओपीडी में स्कैन-एंड-शेयर सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन में मधुबनी जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा है। जिला पिछले तीन से चार महीनों से आभा आईडी निर्माण में लगातार राज्य के शीर्ष जिलों में शामिल है। दिसंबर माह में जिले में कुल 76,008 ओपीडी पंजीकरण हुए, जिनमें शत-प्रतिशत स्कैन-एंड-शेयर किया गया। इसी अवधि में 31,943 नई आभा आईडी बनाई गईं। अब तक जिले में कुल 24.2 लाख आभा आईडी जनरेट की जा चुकी हैं। आभा आईडी निर्माण के कुल आंकड़ों के आधार पर जिला वर्तमान मे...