बगहा, नवम्बर 3 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। आब्जर्वर नेहा जैन ने सोमवार को नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर मौजूद बेसिक सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में आब्जर्वर धूमनगर के बूथ संख्या 28, 29, 30 एवं मलदहिया पंचायत के बूथ संख्या 177, 178, 179, 180 तथा सुगौली पंचायत के बूथ संख्या 204, 205 एवं 206 पर गई। उनके साथ एआरओ सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह , सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। आब्जर्वर ने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप आदि की सुविधा बहाल रखने का निर्देश भी उन्होंने दिया। कहा कि मतदान के दिन बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए बेसिक सुविधाएं जरूरी है। आब्जर्वर ने...