सीवान, दिसम्बर 28 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित साहब भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में मौलाना मजहरुल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आलिम-फाजिल परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के प्रवेक्षक प्रो. मोहम्मद मासूम अली ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्राधीक्षक प्रो. ई. आलोक कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान प्रवेक्षक ने सभी परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन पर संतोष व्यक्त किया। केंद्राधीक्षक प्रो. ई. आलोक कुमार ने बताया कि ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न हु...