लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मैलानी रेंज की भरीगवां वन चौकी के अंतर्गत बोझिया गांव से सटे खेत मे बाघ का शिकार बने एक सांड का अधखाया शव मिला। वहीं आसपास खेतों में बाघ के पगचिह्न भी मिले हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना किया है। ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बोझिया के दक्षिण गांव से सटे चौरिया मछोहा मार्ग पर बीतीरात बलराम तिवारी निवासी बोझिया के खेत मे एक सांड़ का अधखाया दिखाई दिया। पास में ही खेतों में बाघ के पगचिह्न दिखाई दिए। आबादी के पास बाघ आ जाने की सूचना मिलते ही वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर वन दरोगा प्रदीप कुमार पांडेय और वन रक्षक सागर कुशवाहा ने मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर खेत मे पड़े सांड़ के शव को गढ्ढे द...