गाजीपुर, जनवरी 24 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो क्षेत्र के कहोतरी चट्टी पर घनी आबादी के बीच संचालित कम्पोजिट और देसी शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। लाठी-डंडा और झाड़ू लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं दुकानों पर पहुंचीं, जिससे भयभीत होकर दोनों शराब दुकानों के सेल्समैन ताला बंद कर फरार हो गए। इसके बाद महिलाओं ने कहोतरी चट्टी स्थित तिराहे पर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर तहसील के नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने दस दिन के भीतर दोनों शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाओं ने ...